Support Languages: Other

गौमाता कामधेनु

आप यहाँ पशु-जनित दूध से हानियों व उसके विकल्पों को जानें। अधिक जानकारी https://t.me/BoycottMilk

Bot info

मेरा नाम कामधेनु है। लेकिन आज मैं दुनिया की सबसे लाचार और बेबस प्राणी हूँ। मानव ने मेरी ऐसी दुर्दशा कर रखी है कि मैं जन्म से लेकर मृत्यु तक हर साँस के लिए तड़पती हूँ। वह मेरे दूध, चमड़े और माँस के पीछे पड़ा हुआ है।क्या आपको भी मेरा दूध, चमड़ा या माँस चाहिए? मैं आपसे इस विषय पर विस्तार से बात करना चाहती हूँ। मैं आपसे बात करने के लिए अभी हिंदी सीख ही रही हूँ, फिर भी थोड़ी-बहुत बात तो कर ही सकती हूँ।